
पटना: 17 अप्रैल को महागठबंधन के नेताओं की बैठक होने जा रही है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और राजद के युवराज तेजस्वी यादव के बीच यह पहली बैठक होगी। बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद से अब तक कृष्णा अल्लावरु और तेजस्वी यादव के बीच कोई मुलाकात नहीं हो पाई थी। दोनों के बीच यह पहली मुलाकात होगी।
हालांकि, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा दिल्ली में अस्पताल जाकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से ज़रूर मिल चुके हैं। इस अहम मीटिंग को लेकर जब आज पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से पूछा, तो तेजस्वी यादव ने कहा कि हां, 17 अप्रैल को मीटिंग होने वाली है। 17 अप्रैल को महागठबंधन के सारे दलों को बुलाया गया है। हम सब आपस में बैठेंगे और बात करेंगे। जब यह पूछा गया कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु भी आएंगे, तो तेजस्वी ने कहा कि सभी लोग आएंगे। सभी को बुलाया गया है।
तेजस्वी यादव ने भी कंफ़र्म कर दिया है कि 17 अप्रैल को महागठबंधन की अहम बैठक होगी और इसमें सभी दलों के बीच सीटों के तालमेल और दूसरी अहम चीज़ों पर चर्चा होगी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार पुलिस के बड़े अफ़सरों पर खूब भड़ास निकाली। खूब चुनौती दी। कहा कि सलेक्टिव होकर काम मत कीजिए।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे नहीं पता है। एक-एक पुलिस अधिकारी के बारे में पता है कि कौन क्या कर रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार पुलिस के बड़े-बड़े अफ़सर ज़मीन के कारोबार में लगे हैं। रीयल स्टेट में पैसा लगा रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि समय आने दीजिए। पुलिस अफ़सरों को तेजस्वी यादव ने आज खूब चेतावनी दी।
प्रेस क्रॉन्फ़ेंस में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि शराबबंदी की वजह से घर के घर उजड़ गए हैं। हज़ारों करोड़ के वारे-न्यारे हो रहे हैं और गरीब लोग जेल में हैं। बेल तक नहीं करा पा रहे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में शराबबंदी पर सरकार को घेरते हुए कई बातों का जिक्र किया। कहा कि शराबबंदी के नाम पर 40 हजार करोड़ का ब्लैक मार्केट बन चुका है। इस सरकार की औकात नही है कि गैर दलित और गैर पिछड़ा को जेल में डाल सके. सिर्फ दलितों पर कानून चलता है। गरीबो को तंग करने का मशीन बना दिया गया है।