
नवादा में डैकती की योजना बनाते 50 हजार के इनामी बदमाश समेत 5 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने हथियार और गोली बरामद किया है।
नवादा एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शाहपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पार्वती नगर के पास कुछ अपराधी हथियार से लैस होकर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना की सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा आविलंब घटनास्थल पर पहुंच घेराबंदी कर छापेमारी की गई।
छापेमारी कर उक्त स्थान से कुल पांच अभियुक्त को हिरासत में लेकर तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उनके पास से 5 राइफल, 1 पिस्टल, 55 कारतूस, 6 मैगजीन, 9 मोबाइल, एक एटीएम, एक पैन कार्ड, एक कार एवं 10,635 रुपए नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त एवं बरामद सामान को जब्त कर थाना परिसर लाया गया एवं उससे सघन पूछताछ की गई।
उन्होंने कहा कि वह लोग हथियार से लैस होकर एक बड़ी डकैती की योजना को अंजाम देने वाले थे। इनमें से तीन लोग द्वारा शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत 27 जनवरी 2025 को मवेशी हाट से एक व्यक्ति को गोली मार कर उसे 19 लख रुपए की लूट को अंजाम दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों में से 50 हजार का इनामी अभियुक्त भीम महतो भी शामिल है।