
पटना: कांग्रेस के बड़े नेता सचिन पायलट आज पटना पहुंचे तो थे कन्हैया कुमार के साथ मिलकर सीएम नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने, लेकिन नीतीश कुमार को घेरने से पहले सचिन पायलट ने राजद के युवराज तेजस्वी यादव को ही यह कहकर सिरदर्द दे दिया कि बिहार में चुनाव के बाद तय होगा कि बिहार का सीएम कौन होगा।
सचिन पायलट ने कहा कि पहले बिहार में चुनाव होगा। हम सब मिलकर लड़ेंगे और उसके बाद चुनाव के बाद जब हम जीतेंगे, तो सब लोग मिल बैठकर तय करेंगे कि बिहार में सीएम कौन बनेगा? सचिन पायलट कांग्रेस के बड़े नेता हैं। अगर वे बिहार आकर कुछ कह रहे हैं, तो इसका मतलब एकदम साफ़ है कि यही कांग्रेस आलाकमान का फ़ैसला है। कांग्रेस चाहती है कि बिहार में सीएम कैंडिडेट घोषित कर चुनाव नहीं लड़ा जाए। चुनाव के बाद यह फ़ैसला हो कि सीएम के पद पर कौन बैठेगा।
सचिन पायलट ने आज पटना आकर यही कहा। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक अजीत शर्मा, कांग्रेस संसदीय बोर्ड के असोसिएट मेंबर और पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ठीक यही बात बार-बार कह रहे हैं। बिहार कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष राजेश कुमार इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, क्योंकि पप्पू यादव ने उन्हीं का नाम सीएम कैंडिडेट के तौर पर उठा दिया है।
राजद से करीबी संबंध वाले बिहार कांग्रेस के नेता-विधायक चाहे जितना कह लें कि तेजस्वी यादव का नाम सीएम कैंडिडेट के तौर पर महागठबंधन में फ़ाइनल हो गया है, लेकिन अगर सचिन पायलट ने बिहार आकर यह कहा है कि सीएम पद पर कौन बैठेगा, इसका फ़ैसला चुनाव के बाद होगा, तो इसका मतलब बिलकुल साफ़ है कि यही कांग्रेस का स्टैंड है।