
पटना: पटना में कांग्रेस का प्रदर्शन किया जा रहा है. शुक्रवार को कांग्रेस की ओर से सीएम आवास तक मार्च निकाला जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने नेताओं को आगे बढ़ने से रोक दिया, लेकिन नेताओं ने नहीं माने और सीएम आवास की ओर बढ़ते रहे.
इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगा दी गयी है. सीएम आवास के पास पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी. पुलिस के रोकने के बावजूद प्रदर्शन करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस टांग कर ले गयी.
इस दौरान पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीज झड़प का भी मामला सामने आया है. पुलिस ने NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी सहित कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी ने हिरासत में लेने की पुष्टि की है.
पुलिस ने बताया कि जो भी प्रदर्शन कर रहे थे हमने हिरासत में लेने की कोशिश की है. कई लोगों को हिरासत में लेकर कोतवाली थाना लेकर जा रहे हैं. पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की सूचना दी गई थी लेकिन भीड़ उग्र थी इसलिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया गया है.