
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दहेज में बाइक और ज्वैलरी के लिए 26 वर्षीय एक महिला को जिंदा जला दिया गया है. इस मामले में मृतक महिला के पति और सुसरालवालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में दहेज में बाइक और ज्वैलरी के लिए 26 वर्षीय एक महिला को जिंदा जला दिया गया है. इस मामले में मृतक महिला के पति और सुसरालवालों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. आरोपियों की तलाश की जा रही है I
जहानाबाद एसएचओ मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक महिला के भाई अमर पाल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. उसके अनुसार, मृतक महिला का नाम सोनकली था.
उसकी शादी 28 अप्रैल, 2017 को मिलक काजी गांव निवासी नरेश कुमार से हुई थी. दहेज में बाइक और जेवर न लाने पएसएचओ ने बताया कि सोनकली के ससुर जानकी और सास भगवान देवी पर भी उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप है. 30 मार्च को हुए विवाद के बाद नरेश कुमार और उसके माता-पिता ने सोनकली को गंदे कपड़ों में लपेटा, उस पर तारपीन डाला और उसे आग लगा दी. 6 अप्रैल को दम तोड़ने से पहले पीड़िता ने भाई को पूरी घटना बताई.