
मुशहरी अंचलधिकारी द्धारा कोई काम समय पर नहीं होता और नहीं होने के कई बहाने बनाए जाते हैँ |मुशहरी अंचल मे परिमार्जन से लेकर दाखिल ख़ारिज का काम आम जनता का नहीं हो रहा और हो भी रहा हैँ तो बिना पैसा लिए कोई काम नहीं होता |पैसा दलाल के माध्यम से कर्मचारी के माध्यम से अंचलधिकारी तक पहुँचाया जाता हैँ पैसा नहीं देने पर ऑब्जेक्शन लगाया जाता हैँ उसके बाद भी पैसा नहीं पहुँचाते हैँ तो आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाता हैँ |पैसे उगाही के लिए शहर मे कई अड्डे बनाए गए हैँ जहाँ कर्मचारी सी आई सी ओ सभी पहुंचतें हैँ और उनके सारे सुख सुविधा का ख्याल रखा जाता हैँ वैसे व्यक्ति के कहने पर कर्मचारी हो या ऊपरी अधिकारी ख़राब फ़ाइल को भी सही करा कर पैसे के दम पर कर देते हैँ वहीं जो पैसे नहीं दे पाते मनमानी उनका काम नहीं होता |यह आलम हैँ मुशहरी अंचल कार्यालय का इतना ही नहीं नकल के नाम पर कर्मचारी पैसे की मांग करते हैँ
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने सरकार से मांग की हैँ कि भूमि सर्वे मे ऐसे अधिकारी और कर्मचारी बड़े बाधक हैँ और इनपर जबतक चाबुक नही लगेगा इनका धंधा चालू रहेगा और समय पर कोई काम नहीं होगा जिसका असर भूमि सर्वे पर पड़ेगा |