बिहार :मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री कार्यालय मे जबरन दस प्रतिशत अधिक स्टाम्प शुल्क कातिब के मिलीभगत से वसूली जाती हैँ
मुजफ्फरपुर, रजिस्ट्री कार्यालय

मुजफ्फरपुर के रजिस्ट्री कार्यालय मे क्रेता से जमीन लिखाई के नाम पर कार्यालय और कातिब दोनों द्धारा एक दूसरे के मिलीभगत से दस से बीस प्रतिशत अधिक स्टाम्प शुल्क राजस्व उगाहो के नाम पर वसूला जाता हैँ जबकि सभी जमीन का MVR तय हैँ और उसी MVR पर स्टाम्प शुल्क लेकर जमीन रजिस्ट्री का काम होना चाहिए पर लोगों को सही जानकारी नहीं देकर बल्कि राजस्व बढ़ाने के नाम पर लोगों के पॉकेट को काटा जाता हैँ |
वहीं गरीब खेती बारी के लिए कृषि योग्य जमीन दो तीन चार डिसमिल खरीदता हैँ तो उससे आवासीय दर से स्टाम्प शुल्क वसूला जाता हैँ
राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर रजिस्ट्री कार्यालय मे सही जानकारी नहीं दी जाती हैँ और डरा धमका कर क्रेता से अधिक स्टाम्प शुल्क के अलावा अन्य शुल्क भी वसूला जाता हैँ वहीं राजस्व बढ़ाने के नाम पर दो तीन चार डिसमिल खेती वाली जमीन लिखवाने पर आवासीय शुल्क लिया जाता हैँ जो सही नहीं हैँ |सरकार को स्पष्ट दिशा निर्देश सार्वजनिक करना चाहिए |