मुजफ्फरपुर : MVI कार्यालय मे भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बिना पैसे का कोई काम नहीं होता|
मुजफ्फरपुर, MVI

_
मुजफ्फरपुर MVI कार्यालय मे बिना पैसे का कुछ नहीं होता पैसे की उगाही पदास्थापित सिपाही एवं दलालो के माध्यम से किया जाता हैँ |पैसे नहीं देने पर उसे इतना परेशान किया जाता हैँ कि थक हार कर लोगों को पैसा देकर ही काम दलाल के माध्यम से करना पड़ता हैँ
एक डीलर ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि नए गाड़ी रजिस्ट्रेशन के समय MVI फिटनेस के नाम पर 350 रुपया से लेकर 1500 रुपया तक लेता हैँ नहीं देने पर काम ही नहीं होगा समय पर रजिस्ट्रेशन का काम बिना MVI के नहीं हो पाएगा जिसका फायदा MVI उठाते हैँ इतना ही नहीं लाइसेंस मे भी पैसा लेकर ही पास किया जाता हैँ पैसे नहीं देने पर MVI मिलेंगे ही नहीं |
वहीं दलाल को पैसा देने से काम सही समय पर हो जाता हैँ मतलब साफ हैँ कि पैसे के लिए MVI अपना समय सही से कार्यालय मे भी नहीं देते हैँ और कार्यालय के कर्मचारियों द्धारा यह बताया जाता हैँ कि सर अभी नहीं हैँ कब आएंगे पता नहीं ज्यादा पूछने पर यह बताया जाता हैँ कि सर चेकिंग मे हैँ |