
आर तनिष्क ज्वेलर्स लूट मामले में रिमांड पर लिया गया शेर सिंह और चंदन कुमार उर्फ प्रिंस ग्रह का पटना के जीवाश्म सहित अन्य राज्यों में सोना लूट में हाथ रहा है दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारी मिली है पुलिसिया पूछताछ में इन दोनों ने कई अहमद उगले हैं पूछताछ के दौरान दोनों ने तनिक शोरूम लूट कांड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दिए इस आधार पर पुलिस की टीम लूट गए आभूषण की बरामदगी और घटना में शामिल प्रिंस सहित 5 अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है इसके लिए पुलिस की ओर से वैशाली के हाजीपुर सहित अपराधियों के सभी ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है पुलिस चंदन और शेरु के स्वीकारोक्ति बयान के क्रॉस वेरिफिकेशन और घटना का पूरा सच जानने के लिए लूट के बाद मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण निवासी विशाल कुमार और कुणाल कुमार को भी रिमांड पर लेने की तैयारी में पुलिस जुट गई है पुलिस की ओर से चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरु सिंह को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है| कोर्ट द्वारा पुलिस को 48 घंटे की डिमांड मिली है सूत्रों के अनुसार पुलिस की पुस्तक में चंदन कुमार ऊर्फ प्रिंस और शेररु सिंह द्वारा तनिष्क के अलावा दानापुर के जीवा शोरूम में लूट की बात स्वीकार की गई है बताया गया की तनिक शोरूम में लूटे गए सारे सामान वैशाली इलाके में किसी को हैंडोवर कर दिया गया था
जानकारी के अनुसार शेष आभूषण बिहार में ही है दोनों द्वारा तनिष्क और जीवा शोरूम लूट कांड के अलावा अन्य कई राज्यों में सोना लूट में शामिल होने के बाद स्वीकार की गई है पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों ने बताया कि तनिष्क समूचे लूट कांड में करीब 25 लोगों की भूमिका रही है | पुलिस की ओर से अब तक 19 लोगों को कैच अप कर लिया गया है|