
मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश का ने दावा किया हैँ कि अगर आम जनता हमारे पार्टी के साथ जुड़ती हैँ और इस पार्टी की सरकार बिहार या देश मे बनाती हैँ तो एक साल मे गरीबी और बेरोजगारी खत्म कर देंगे क्योंकि राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी के पास विज़न हैँ और इसके लिए लगातार जनसम्पर्क कर लोगों के अधिकार और देश की व्यवस्था की ताकत का एहसास कराते आ रही हैँ |जहाँ सभी पार्टियां चुनाव नजदीक आने पर बड़े बड़े वादे जनता के बीच मे करना शुरू कर देती हैँ और सभी दावा करते हैँ कि गरीबी और बेरोजगरी खत्म करने का काम करेंगे |बिहार चुनाव के बीच जहाँ राजद के नेता तेजस्वी यादव ने माई बहन योजना से 2500/ बृद्धावस्था और विधवा पेंशन की राशि 1500/रुपया करने बिजली बिल कम करने सहित अन्य वादा कर रहे हैँ वहीं तेजस्वी से जनसुराज के प्रशांत किशोर तेजस्वी के माई बहन योजना पर ही सवाल उठा रहे हैँ कि बिहार के पास बजट ही कितना हैँ कि बिहार के पांच करोड़ महिलाओं को 2500-2500देंगे |यह सिर्फ राजनितिक वादे हैँ जनता को मिलने वाला नहीं इसका जबाब अभीतक तेजस्वी यादव ने अब तक नहीं दिया हैँ वहीं राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने कहा कि दोनों पार्टी के पास इसका जबाब नहीं हैँ फिर वादे क्यूँ पर राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी के पास सारे सवालों के जबाब बिलकुल मैथमेटिकल हैँ और उनका कहना हैँ कि सरकार की व्यवस्था मे सभी ताकत मौजूद हैँ और जब चाहे तब गरीबी और बेरोजगारी खत्म कर सकती हैँ क्योकि सरकार के पास पैसों की कमी नहीं होती केवल ज्ञान के आभाव मे पैसों का रोना रोता हैँ |सुरेश कुमार कहना हैँ कि जनता अगर हमारी पार्टी को मौका देती हैँ तो हमारे लिए एक साल का समय काफी हैँ | आम जनता के विश्वास पर खड़ा उतरने के लिए कोई भी परीक्षा देने के लिए तैयार हूँ |इनका नारा हैँ……..
हर समस्या का हैँ एक उपचार हर हाथ मे हो एक रोजगार जब हाथ मे होगा नहीं उठाएगा कोई हथियार