पटना कोर्ट जा रहे कुख्यात को दिन दहाड़े गोली से भून डाला घटना पटना सिटी के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में शहनवाज स्कूटी से कोर्ट जा रहा था | बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया हैँ |ये स्कूटी के पीछे पीछे जा रहे थे मौके मिलते ही पटना ड्राइव के पास ठोक दिया | बताया गया हैँ कि शहनबाज भी अपराधी प्रवृति का था |पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई हैँ और घटना की जाँच प्रारम्भ हो गई हैँ |मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी मरीन ड्राइव पर प्रेमी प्रेमिका की हत्या गोली मारने से कर दी गई थी |विपक्ष लगातार क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाते आ रहा हैँ |