वक्फ संसोधन बिल जद यू और बीजेडी ycrp और चिराग की पार्टी के वजह से संसद के दोनों सदनो से पास हो गया अब इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा जो संभवतः पास ही हो जाएगा | वक्फ बिल पास होने से वक्फ बिल के खिलाफ देश के मुसलमानो में काफी नाराजगी हैँ | कुछ मुस्लिम संगठनों ने कोर्ट में जाने की धमकी दी हैँ | वक्फ बिल के खिलाफ राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार के अलावा पूरा विपक्ष हैँ | नीतीश की पार्टी में बिल के पक्ष में मतदान करने के कारण भगदड़ की स्थिति हैँ |सभी मुसलमान नेताओं ने जद यू से इस्तीफा देना शुरू कर दिया हैँ |जद यू के mlc बलियावी ने खुला विरोध कर दिया हैँ |