लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई हैI सदन में आज वक्फ बिल पेश होगाI संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ संशोधन बिल पेश करेंगे I जेडीयू, टीडीपी और एलजेपी ने बिल को समर्थन देने की घोषणा की है I सरकार का दावा है कि यह बिल मुस्लिम समाज के गरीबों के हित में है, जबकि विपक्ष इसे संविधान विरोधी बता रहा है I

ऐसे में सरकार लोकसभा में क्या बिल को पास करा पाएगी I