टॉप न्यूज़देश

PPF में पैसे जमा करते हैं तो याद रखें 5 अप्रैल की तारीख, गजब हैं फायदे

PPF

 

PPF Investment Tips: पीपीएफ (PPF) में निवेश का कैलकुलेशन महीने की 5 तारीख के हिसाब से किया जाता है और अगर निवेशक इस तारीख तक अपना निवेश पूरा कर देते है

निवेश (Investment) के सबसे अच्छे विकल्पों में शामिल पब्लिक प्रोविडंट फंड यानी PPF में अगर आप निवेश करते हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए बेहद खास है. दरअसल , इस फंड में इन्वेस्ट करने वालों के लिए महीने की 5 तारीख बेहद खास होती है. अगर आप 5 अप्रैल से पहले अपना मंथली इन्वेस्टमेंट करते हैं, तो फिर उस महीने का पूरा ब्याज भी आपको मिल जाता है, लेकिन ऐसा ना कर पाने पर ये ब्याज नहीं मिल पाता है. ऐसे में आपके पास 5 अप्रैल 2024 तक का मौका है, इस काम को निपटाने…विस्तार से समझते हैं इसका पूरा कैलकुलेशन..

सुरक्षित निवेश का बेहतर विकल्प PPF
पीपीएफ (PPF) में ज्यादातर पेशेवर टैक्स सेविंग (Tax Saving) करने के लिए निवेश करते हैं, लेकिन अगर थोड़ी समझदारी के  साथ पैसे लगाएं, तो शानदार रिटर्न का लाभ ले पाएंगे. पहली बात PPF में निवेश मंथली करें, और हर महीने पैसे 5 तारीख तक इसे जमा जरूर करा दें, जिससे आपको उस उस महीने का भी ब्याज मिल जाएगा. PPF में निवेश के साथ मैच्‍योरिटी रकम और ब्‍याज भी टैक्‍स फ्री रहता है. लॉन्‍ग टर्म में सेफ इन्‍वेस्‍टमेंट और बड़ा फंड बनाने का यह बेहतर तरीका है. पीपीएफ अकाउंट में निवेश पर धारा 80C के तहत 1.50 लाख रुपये टैक्स डिडक्‍शन मिलता है.

अगर PPF खाते में कोई व्यक्ति महीने की 5 तारीख तक अपना निवेश करता है, तो फिर उसे जमा राशि पर पूरे महीने के ब्याज का लाभ मिलता है. जबकि अगर 5 तारीख के बाद इन्वेस्ट किया जाता है, तो फिर 5 से लेकर 30 तारीख के बीच सबसे कम बैलेंस पर ही आपको ब्याज का लाभ मिल पाता है.

ये है फायदे का कैलकुलेशन

पीपीएफ अकाउंट पर ब्याज की कैलकुलेशन मासिक आधार पर की जाती है, लेकिन इसे हर वित्तीय वर्ष के अंत में ही खाते में जमा किया जाता है. विस्तार से बात करें, तो इस बार अगर आप 5 अप्रैल, 2025 से पहले अपने पीपीएफ खाते में 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं, तो उस महीने के लिए ब्याज की गणना के लिए पूरी राशि को ध्यान में रखा जाएगा. यानी 7.1% की मौजूदा ब्याज दर के आधार पर, आपको सालाना 10,650 रुपये ब्याज मिलेगा.

वहीं अगर आप 5 अप्रैल के बाद ट्रांजैक्शन पूरा करते हैं, तो आपको पहले महीने का ब्याज नहीं मिल सकेगा. मतलब अप्रैल को छोड़कर फाइनेंशियल ईयर के केवल 11 महीनों के लिए ब्याज मिलेगा और ब्याज दर के हिसाब से कैलकुलेशन करने पर 1.5 लाख रुपये की जमा राशि पर ये 9,762.50 रुपये होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!