आईपीएल 2025 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार कुमार रहे, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लिए. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-12 में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ. 31 मार्च (सोमवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से जीत हासिल की. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 117 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसे 12.5 ओवरों में ही हासिल कर दिया. मुंबई की जीत के हीरो तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार रहे, जिन्होंने आईपीएल डेब्यू पर चार विकेट लिए. मुंबई के लिए रयान रिकेल्टन ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी (62*) खेली.
मुंबई इंडियंस की पहली जीत…
पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की मौजूदा सीजन में ये पहली जीत रही. बता दें कि मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. उधर मौजूदा चैम्पियन केकेआर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार झेलने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल की थी. अब उसे मौजूदा सीजन में दूसरी हार झेलनी पड़ी है. टारगेट का पीछा करते हुए ‘इम्पैक्ट सब’ रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन ने मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट लिए 5.2 ओवरों में. 46 रनों की पार्टनरशिप की. रोहित लय में दिख रहे थे, लेकिन वो अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. रोहित को आंद्रे रसेल ने हर्षित राणा के हाथों कैच आउट कराया.