मुजफ्फरपुर -बखरी में जमीन का रेट बहुत हाई हो गया हैँ | बाबजूद लोग जमीन खरीदने के लिए आतुर हैँ कारण हैँ कि बखरी हाईवे के करीब हैँ बगल में DAV स्कूल, शान्ति निकेतन स्कूल, 2 किलोमीटर पर skmch अवस्थित हैँ वहीं 5 किलोमीटर पर शहर अवस्थित हैँ | बखरी से चांदनी चौक तक बहुत जल्द रोड चौड़ीकरण का काम आरम्भ हो जाएगा | बखरी के नजदीक ही नया पुल चन्दवारा से शहर को जोड़ेगा |बखरी मेट्रो स्टेशन के लिए प्रस्तावित हैँ |
