दुनिया

रूस के राष्ट्रपति पुतिन की लग्जरी कार में ब्लास्ट, खुफिया एजेंसी के ऑफिस के बाहर आग का गोला बनी लिमोजिन

Putin Car Blast: पुतिन कहीं भी आने जाने के लिए लिमोजिन कार का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने उत्तर कोरिया के किम जोंग उन समेत कई लोगों ये कार गिफ्ट भी की थी.

Russia President Putin Car Explode: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार में ब्लास्ट हुआ है. यह धमाका रूसी खुफिया एजेंसी एफएसबी के मुख्यालय के पास हुआ. पुतिन के काफिले की कार में धमाके से रूसी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. ये धमाका ऐसे समय में हुआ है, जब यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन की ‘मौत की भविष्यवाणी’ की थी.

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन के काफिले की लग्जरी कार लिमोजिन में सेंट्रल मॉस्को में विस्फोट हो गया. राष्ट्रपति की कार में ब्लास्ट के बाद पुतिन की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों सतर्क हो गई हैं और क्रेमलिन के भीतर खतरों पर भी शक बढ़ गया है. लग्जरी कार लिमोजिन में आग लगाने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार में आग की लपटें उठती हुई दिखाई दे रही हैं.

लिमोजिन कार रूसी राष्ट्रपति की पसंदीदा लग्जरी कार है. वह अकसर इस कार का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए हैं. इतना ही नहीं वह अपने दोस्तों को भी ये कार गिफ्ट कर चुके हैं. उन्होंने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को भी यह कार गिफ्ट की थी. यूक्रेन युद्ध के बाद से ही पुतिन की सुरक्षा को लेकर रूसी एजेंसियां सतर्क हैं, लेकिन हाल ही में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने उनकी मौत की भविष्यवाणी भी की थी, जिसके बाद पुतिन को अपने ही लोगों से खतरे का अंदेशा था.

सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहते हैं पुतिन

हाल में मरमंस्क में संघीय सुरक्षा सेवा (FSO) के अधिकारियों द्वारा सुरक्षा गार्डों की तलाशी ली गई थी. द सन के हवाले से एक रूसी चैनल से एक पूर्व बॉडीगार्ड ने कहा था कि यह दिखाता है कि पुतिन को अपनी जान का कितना डर है. उन्होंने यह भी कहा कि पुतिन को अपने कर्मचारियों पर भरोसा नहीं है. पुतिन की सुरक्षा को लेकर एजेंसियां इतनी सतर्क रहती हैं कि एफएसओ एजेंट उनके भाषण स्थलों के पास कूड़ेदानों, सीवर कवरों की जांच करते हैं. ऐसी रिपोर्ट भी सामने आई हैं कि राष्ट्रपति सार्वजनिक जगहों पर भी बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं. क्रेमलिन के एक सूत्र ने द सन को बताया कि उनकी सुरक्षा में एक पूरी सेना लगी हुई है.

पुतिन को लेकर जेलेंस्की ने क्या दावा किया था? 

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया था कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन की तबीयत बिगड़ रही है और वह जल्दी ही मर जाएंगे. जेलेंस्की ने यह बात बीते बुधवार (26 मार्च) को एक इंटरव्यू के दौरान कही थीं. उन्होंने आगे कहा था कि पुतिन के मरते ही युद्ध भी जल्दी खत्म हो जाएगा. इस दौरान उन्होंने अमेरिका से मजबूत बने रहने और मॉस्को पर अपनी आक्रामकता को रोकने के लिए दबाव जारी रखने की भी अपील की.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!