
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। इस बार निशाने पर हैं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जो वर्तमान में विदेश दौरे पर हैं। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति और उनकी विदेश यात्रा को लेकर तीखा हमला बोला है। राय ने कहा कि बिहार की राजनीति में अब राजद (RJD) और उनके सहयोगियों के लिए कोई जगह नहीं बची है।
“बिहार में अब तेजस्वी के लिए कुछ बचा नहीं”
पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए नित्यानंद राय ने तंजिया लहजे में कहा कि तेजस्वी यादव विदेश चले गए हैं क्योंकि उन्हें भी यह अहसास हो गया है कि अब बिहार में उनका कुछ होने वाला नहीं है। उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा, “सुनने में आ रहा है कि वे वापस आने वाले हैं, लेकिन आकर भी वे क्या करेंगे?” राय के अनुसार, बिहार की जनता ने तेजस्वी और उनके गठबंधन की नीतियों को पूरी तरह नकार दिया है, इसलिए अब उनका यहां “गुजारा” संभव नहीं है।
पुराने दौर की याद दिलाकर साधा निशाना
नित्यानंद राय ने राजद के पुराने शासनकाल पर हमला करते हुए कहा कि ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी कहा था कि “बिजली आएगी तो करंट लग जाएगा”। उन्होंने ‘चरवाहा विद्यालय’ का जिक्र करते हुए कहा कि जिन्होंने शिक्षा के नाम पर मजाक किया, उन्हें जनता ने सबक सिखा दिया है। राय ने दावा किया कि एनडीए (NDA) की प्रचंड जीत ने यह साफ कर दिया है कि बिहार अब सुशासन और विकास के साथ है, न कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली ताकतों के साथ।
कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर भी हमला
सिर्फ तेजस्वी ही नहीं, नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर भी जोरदार प्रहार किया। प्रियंका गांधी को पांच राज्यों की स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अब कोई भविष्य नहीं बचा है। राय ने दावा किया कि कांग्रेस देश की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुकी है और अब कोई भी चेहरा सामने आए, पार्टी का सफाया तय है।
अपनों के बीच भी उठ रहे सवाल
गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के विदेश दौरे पर न केवल सत्ता पक्ष (NDA) हमलावर है, बल्कि महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस के भीतर भी सुगबुगाहट तेज है। चुनावी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष का राज्य से बाहर होना गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। अब देखना यह है कि तेजस्वी यादव की वा