
मुंगेर जिले के हरपुर थाना अंतर्गत शिशुआ गांव के रहने वाले शरद यादव (23 वर्ष) ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से भिड़ंत:
पुलिस जब आरोपी शरद यादव को पकड़ने उसके घर पहुंची, तो उसने सरेंडर करने के बजाय पुलिस टीम के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद उसे काबू में कर गिरफ्तार किया जा सका।
इलाके में था दहशत का माहौल:
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि शरद यादव केवल सोशल मीडिया तक सीमित नहीं था, बल्कि वह इलाके का चिह्नित दबंग था।
वह स्थानीय लोगों से रंगदारी वसूलता था।
इलाके के लोग उसके डर से पुलिस में शिकायत तक नहीं कर पाते थे।
उसकी गिरफ्तारी के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
कानूनी कार्रवाई:
हरपुर थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की और फिर उसे मुंगेर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है ताकि कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

