
बिहार के सारण जिले से मानवता को तार-तार कर देने वाली एक खबर सामने आई है। सहाजितपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ तीन बदमाशों ने हथियार के बल पर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बीते 21 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे की है। जानकारी के अनुसार, किशोरी जब घर से बाहर शौच के लिए निकली थी, तभी घात लगाए तीन अपराधियों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने चाकू और पिस्टल सटाकर किशोरी का मुंह दबा दिया। पीड़िता ने खुद को बचाने के लिए संघर्ष भी किया, लेकिन आरोपी उसे जबरन एक सुनसान ‘बथान’ (पशुशाला) में ले गए। वहां तीनों युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दरिंदगी की और इस जघन्य अपराध का वीडियो भी बना लिया।
पहचान उजागर होने पर वायरल करने की धमकी;
पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार, अपराधियों ने गमछे से अपना चेहरा ढका हुआ था। हालांकि, संघर्ष के दौरान एक आरोपी के चेहरे से गमछा हट गया, जिससे पीड़िता ने उसे पहचान लिया। मुख्य आरोपी की पहचान हफिजपुर गांव निवासी पवन कुमार पांडेय (22 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के बाद आरोपियों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता को चुप रहने के लिए डराया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई;
छापेमारी: पुलिस ने तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिश दी।
गिरफ्तारी: मुख्य नामजद आरोपी पवन कुमार पांडेय और उसके एक सहयोगी को पुलिस ने दबोच लिया है।
फरार आरोपी: तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
“घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और शेष अभियुक्त को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।” — सारण पुलिस प्रशासन


