
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर अपने खास अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई राजनीतिक बयानबाजी नहीं, बल्कि उनका ‘कूल और स्टाइलिश’ लुक है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने अनूठे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। नए साल के मौके पर उनका एक ऐसा रूप सामने आया है जिसे देख उनके समर्थक और सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं।
क्या है लालू यादव का नया लुक?
स्टाइलिश एक्सेसरीज: आंखों पर काला चश्मा और गले में मफलर।
विंटर वियर: सिर पर ऊनी टोपी और कंधों पर एक ट्रेंडिंग प्रिंटेड शॉल।
अंदाज: कुर्सी पर बैठे लालू यादव काफी रिलैक्स और ‘कूल’ नजर आ रहे हैं।
पूर्व मंत्री जय प्रकाश नारायण ने अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लालू यादव के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस फोटो में लालू यादव का ‘स्वैग’ देखते ही बन रहा है। जय प्रकाश नारायण ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से नए साल की पहली मुलाकात!” फोटो में जय प्रकाश नारायण हाथ बांधे उनके बगल में खड़े नजर आ रहे हैं।