पूर्णिया पुलिस का एक्शन: मोबाइल और ट्रैक्टर लूट गिरोह का पर्दाफाश, 5 शातिर लुटेरे गिरफ्तार
बिहार,पूर्णिया

पूर्णिया पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में सक्रिय मोबाइल और ट्रैक्टर लूट गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और लूटी गई संपत्ति भी बरामद की है। इस खुलासे को लेकर पूर्णिया एसपी स्वीटी सेहरावत ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि पुलिस ने दो बड़े लूट कांडों का सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है।
भवानीपुर और बनमनखी लूट कांड का खुलासा
पूर्णिया एसपी ने बताया कि भवानीपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से मोबाइल और नकदी की लूट की घटना हुई थी। इस मामले में पुलिस ने भागलपुर निवासी सूरज कुमार को गिरफ्तार किया, जो भवानीपुर का ससुराल निवासी था। आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है।
वहीं, बनमनखी थाना क्षेत्र में 22 दिसंबर को एक जूट लदी ट्रैक्टर की लूट की घटना हुई थी। पुलिस ने मनीष कुमार (सहरसा), मंजेश कुमार और राजेश कुमार (मधेपुरा) को गिरफ्तार किया और लूटा गया ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है। ट्रैक्टर गुलाबबाग से मधेपुरा जा रहा था जब इसे लूटा गया।
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
इसके अलावा, पुलिस की गश्ती टीम ने सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार से एक और आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद हुई। सोनू कुमार हाट थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सभी अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और अब इनकी पूरी नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
पुलिस का ऑपरेशन जारी
एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई अभी भी जारी है। अपराधियों के नेटवर्क को पूरी तरह से तोड़ने के लिए और गिरोह के बाकी सदस्यां की गिरफ्तारी के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को तुरंत दें ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिल सके।