
बिहार में आपराधिक घटनाओं और महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बीच मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। मुसहरी थाना क्षेत्र के एक गांव में महज 5 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल है और पीड़ित बच्ची की स्थिति को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले गया आरोपी
पीड़ित बच्ची की मां द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आरोपी उनके पड़ोस में ही रहता है और रिश्ते में भी जुड़ा हुआ है। शनिवार को आरोपी ने मासूम बच्ची को अकेला पाकर उसे बहला-फुसलाकर साथ ले गया। वह उसे गांव के पास स्थित एक पुराने ईंट भट्ठे के पास बने सुनसान गड्ढे में ले गया, जहाँ उसने मासूम की अस्मत लूटी। बच्ची के रोने और घर पहुँचकर परिजनों को आपबीती सुनाने के बाद मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी सलाखों के पीछे
घटना की सूचना मिलते ही मुसहरी थाना पुलिस सक्रिय हुई। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) पूर्वी-2, मनोज कुमार सिंह ने बताया कि “एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल छापेमारी की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची को बेहतर इलाज और मेडिकल जांच के लिए श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) भेजा गया है।”
रिश्तों का कत्ल और सुरक्षा पर सवाल
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि जिस पड़ोसी और रिश्तेदार पर उन्होंने भरोसा किया, उसी ने घर की चिराग के साथ ऐसा घिनौना कृत्य किया। पुलिस ने इस मामले में पोक्सो (POCSO) एक्ट और दुष्कर्म की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। फोरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने में लगी है ताकि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जा सके।