महाराष्ट्र के नतीजों ने बजाई खतरे की घंटी: क्या बिहार में तेजस्वी यादव दोहराएंगे उद्धव और कांग्रेस वाली गलती?
महाराष्ट्र,स्थानीय निकाय

महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों और बीएमसी (BMC) के नतीजों ने न केवल राज्य, बल्कि देश की समूची राजनीति के लिए एक ‘वेक-अप कॉल’ की तरह काम किया है। इस चुनावी परिदृश्य का विश्लेषण करने पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वहां के विपक्षी गठबंधन के लिए कुछ बेहद कड़वे लेकिन जरूरी सबक निकलकर सामने आते हैं।
बीजेपी और शिंदे गुट की जीत ने यह साबित कर दिया कि जब सत्ता की ताकत, मजबूत संगठन और स्पष्ट नेतृत्व एक साथ मिलते हैं, तो उन्हें हराना मुश्किल होता है। तेजस्वी यादव को समझना होगा कि केवल सरकार की कमियां गिनाना काफी नहीं है। जनता यह देखती है कि क्या विपक्ष के पास सरकार चलाने का कोई ठोस रोडमैप और मजबूत सांगठनिक ढांचा है? महाराष्ट्र में उद्धव, राज ठाकरे और कांग्रेस के अलग-अलग रास्तों ने विपक्षी वोटों को बांट दिया, जिसका सीधा फायदा एनडीए को मिला। यदि बिहार में कांग्रेस के ‘एकला चलो’ के तेवर बने रहे और छोटे दलों के साथ तालमेल नहीं बैठा, तो सत्ता विरोधी वोट बैंक बिखर जाएगा। तेजस्वी के लिए चुनौती केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि पूरे कुनबे को एकजुट रखना है। हालांकि, बिहार में भी केवल जातिगत समीकरण या भावनात्मक मुद्दों के सहारे सत्ता तक नहीं पहुँचा जा सकता। शहरी और युवा मतदाता अब ‘भरोसेमंद विकल्प’ और ‘प्रशासनिक क्षमता’ को प्राथमिकता दे रहा है।
ओवैसी की पार्टी (AIMIM) का बेहतर प्रदर्शन यह बताता है कि एक छोटा लेकिन प्रतिबद्ध वोट बैंक मुख्य विपक्ष का खेल बिगाड़ सकता है। बिहार के सीमांचल और अन्य इलाकों में ओवैसी पहले ही तेजस्वी का समीकरण बिगाड़ चुके हैं। महाराष्ट्र के नतीजों ने आगाह किया है कि अगर परंपरागत वोट बैंक खिसका, तो छोटे खिलाड़ी एनडीए की राह आसान कर देंगे। बीजेपी-शिंदे गठबंधन के पास एक स्पष्ट चेहरा और दिशा थी, जबकि विपक्ष नेतृत्व के असमंजस में फंसा रहा। साथ ही तेजस्वी यादव को खुद को केवल एक ‘आंदोलनकारी’ नेता के रूप में नहीं, बल्कि एक ‘भावी मुख्यमंत्री’ के तौर पर पेश करना होगा जो हर वर्ग (विशेषकर शहरी मतदाताओं) को साथ लेकर चल सके।
तेजस्वी के लिए संदेश;
महाराष्ट्र के चुनाव विपक्षी राजनीति का ‘एक्स-रे’ हैं। यह दिखाते हैं कि बिखरा हुआ विपक्ष अंततः सत्ता पक्ष को ही और मजबूत बनाता है। तेजस्वी यादव के लिए समय है कि वे:
– गठबंधन के भीतर के अंतर्विरोधों को खत्म करें।
– केवल सरकार विरोध के बजाय एक सकारात्मक ‘अल्टरनेटिव एजेंडा’ पेश करें।
– शहरी मतदाताओं और युवाओं की बदलती आकांक्षाओं को समझें।

