टॉप न्यूज़बिहार

क्या तेजस्वी यादव के बिहार लौटने से बढ़ी आपराधिक घटनाएं? बीजेपी सांसद के सनसनीखेज बयान से गरमाई सूबे की सियासत!..

बिहार, तेजस्वी यादव

बिहार में हालिया आपराधिक घटनाओं को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। RJD नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने NDA सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट किया था कि भ्रष्ट तंत्र और डबल इंजन वाली सरकार अब अत्याचारियों, भ्रष्टाचारियों, अपराधियों तथा बलात्कारियों का मजबूत हथियार बन चुकी है।

दरअसल, इस पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने तीखा पलटवार किया। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने व्यंग्यपूर्ण अंदाज में कहा कि तेजस्वी यादव कुछ दिनों के लिए बाहर (विदेश) गए हुए थे, उस दौरान बिहार में अपराध काफी कम था। लेकिन जैसे ही वे लौट आए, अपराध की घटनाएं बढ़ गई हैं। रूडी का यह तंज बिहार की सियासत में तापमान और बढ़ा रहा है। वहीं, बिहार सरकार की ओर से मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने स्थिति का बचाव करते हुए कहा कि राज्य में पूर्ण रूप से कानून का शासन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराध मुक्त बिहार बनाने की दिशा में प्रयासरत है। उन्होंने उन लोगों पर निशाना साधा जो अपराध करके सामाजिक व्यवस्था की छवि खराब करने और बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मंत्री जायसवाल ने जनता से अपील भी की कि वे कानून के दायरे में रहकर प्रशासन का साथ दें और मिलकर एक सुरक्षित, अपराध-मुक्त बिहार का निर्माण करें। वहीं, अब सभी की नजरें RJD की ओर टिकी हैं कि तेजस्वी यादव या पार्टी इस तंज भरे बयान पर क्या जवाब देती है। यह विवाद बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोपों की नई कड़ी साबित हो रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!