
मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां प्रखंड स्थित ककड़ाचक गांव की रहने वाली देवकी देवी, जिन्हें दुनिया ‘सोलर दीदी’ के नाम से जानती है, इस बार गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) पर इतिहास रचने जा रही हैं। देवकी देवी और उनके पति सुनील कुमार सहनी को राष्ट्रपति भवन से आधिकारिक निमंत्रण मिला है। सरकार की ओर से उन्हें 25 जनवरी की एयर इंडिया की फ्लाइट का टिकट भेजा गया है, जिससे वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
संघर्ष से सफलता तक का सफर;
देवकी देवी के लिए यह मुकाम हासिल करना आसान नहीं था। एक समय था जब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। उनके पति बैंक में सफाईकर्मी थे, लेकिन नौकरी छूटने के बाद घर चलाना मुश्किल हो गया था। 4 बच्चों के पालन-पोषण की चिंता के बीच देवकी देवी ‘जीविका’ समूह से जुड़ीं।
कैसे बनीं ‘सोलर दीदी’?
जीविका के सहयोग से देवकी ने अपनी मात्र 6 धुर जमीन पर सोलर पैनल स्थापित किए। आज वे इसके जरिए:
गांव के 112 किसानों के करीब 50 एकड़ खेतों की सिंचाई करती हैं।
मात्र 100 रुपये प्रति घंटा की दर से किसानों को पानी उपलब्ध कराती हैं, जिससे खेती की लागत कम हुई है।
आज इस व्यवसाय से वे महीने का 50 से 60 हजार रुपये कमा रही हैं।
प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ;
गौरतलब है कि अगस्त 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देवकी देवी के साहस और नवाचार की चर्चा की थी। उन्होंने अन्य महिलाओं को देवकी देवी से प्रेरणा लेने की सलाह दी थी।
पति को है पत्नी पर गर्व;
देवकी के पति सुनील कुमार सहनी भावुक होकर कहते हैं, “कभी हम हवाई चप्पल में घूमते थे, आज पत्नी की बदौलत हवाई जहाज की यात्रा करेंगे। आज लोग मुझे मेरी पत्नी के नाम से जानते हैं, जो मेरे लिए गर्व की बात है।”
पूरे गांव में जश्न का माहौल;
ककड़ाचक गांव के लोग इस खबर से बेहद उत्साहित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आज तक उनके गांव की कोई महिला इस सम्मान तक नहीं पहुंची थी। देवकी देवी न केवल आत्मनिर्भर बनी हैं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक मिसाल बन गई हैं।
“हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हम राष्ट्रपति से मिल पाएंगे। खुशी इस बात की है कि मेरे साथ पहली बार मेरे पति भी हवाई जहाज की यात्रा करेंगे। आज मेरा और मेरे परिवार का सपना साकार हो रहा है।” — देवकी देवी
