
पटना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर दहशत फैलाने वाले एक शातिर अपराधी को दबोच लिया है। गिरफ्तार युवक, सुमित कुमार (निवासी आनंदपुर), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अवैध पिस्तौल के साथ रील और तस्वीरें डालकर इलाके में अपना रौब जमाना चाहता था।
पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि सुमित कोई साधारण युवक नहीं, बल्कि एक आदतन अपराधी है। उस पर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिसमें पुलिस का हथियार छीनकर फरार होने का चौंकाने वाला मामला भी शामिल है। उसका मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया के जरिए लोगों में डर पैदा करना और फिर उसी ‘दहशत’ की आड़ में रंगदारी वसूलना था।
छापेमारी और बरामदगी:
सुमित की गतिविधियों पर पुलिस की साइबर सेल लंबे समय से नजर रख रही थी। जैसे ही उसके हथियार वाले वीडियो वायरल हुए, बिहटा थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर उसके घर पर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से निम्नलिखित सामान बरामद किया है:
– 01 अवैध देसी पिस्तौल
– 02 जिंदा कारतूस
– 01 मोबाइल फोन (जिसका इस्तेमाल रील बनाने में होता था)
हालांकि, पूछताछ के दौरान सुमित ने स्वीकार किया कि वह ‘खतरनाक’ दिखने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए हथियारों का प्रदर्शन करता था। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अब सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह गिरफ्तारी ऑनलाइन दबंगई करने वालों के लिए एक कड़ी चेतावनी है।

