
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार सुबह बिहार समेत देश के 6 राज्यों के 15 शहरों में एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई एक बड़े फर्जीवाड़े के खिलाफ की जा रही है, जिसमें सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी। जांच में पता चला है कि यह गिरोह भारतीय रेलवे सहित 40 से ज्यादा सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से भारी रकम ऐंठ रहा था।
ईडी की यह छापेमारी खासतौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात और केरल में जारी है। बिहार के मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में ईडी ने कई ठिकानों पर रेड की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में गोरखपुर, इलाहाबाद और लखनऊ में भी छापेमारी जारी है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गैंग के दो ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। तमिलनाडु के चेन्नै, गुजरात के राजकोट और केरल के चार शहरों में भी ईडी की रेड जारी है।
ईडी की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह ने सरकारी विभागों के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र और कॉल लेटर जारी किए थे। भारतीय रेलवे, डाक विभाग, वन विभाग, बिहार सरकार, लोक निर्माण विभाग, डीडीए और राजस्थान सचिवालय जैसे प्रतिष्ठित विभागों के नाम का दुरुपयोग किया जा रहा था। गिरोह ने लोगों को यह विश्वास दिलाने के लिए फर्जी ईमेल आईडी बनाई थीं, जो बिल्कुल असली सरकारी विभागों की तरह दिखती थीं। इसके अलावा, कुछ पीड़ितों के खातों में 2-3 महीने तक सैलरी ट्रांसफर की गई ताकि उनका भरोसा जीता जा सके, और बाद में उनसे मोटी रकम ठग ली जाती थी।
यह गिरोह खासतौर पर आरपीएफ, टीटीई और रेलवे टेक्नीशियन जैसे पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देता था। ईडी ने इस मामले में कई ठगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है।


