टॉप न्यूज़बिहार

भागलपुर में जमीन विवाद की सुनवाई के दौरान DCLR पर भड़के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा : ‘रिटायरमेंट से पहले ही VRS दिलवा दूंगा

बिहार,डिप्टी सीएम विजय सिन्हा

भागलपुर में सोमवार को डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने जनता दरबार में जमीन विवादों की सुनवाई की। इस दौरान एक एक्स आर्मी मैन की शिकायत पर विजय सिन्हा ने अधिकारियों की लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया और दोषी अधिकारियों को चेतावनी दी। खासतौर पर, DCLR पदाधिकारी को डिप्टी सीएम ने कड़ी फटकार लगाई और साफ शब्दों में कहा कि लटकाने-भटकाने की नीति अब नहीं चलेगी।

एक्स आर्मी मैन की शिकायत पर विजय सिन्हा भड़के

जनता दरबार में भागलपुर के खरीक उस्मानपुर वार्ड नंबर-1 से आए एक्स आर्मी मैन बिंदेश्वरी मंडल ने अपनी पीड़ा सुनाई। उन्होंने बताया कि उनके नाना के निधन के बाद परिवार के कुछ लोग उनकी साढ़े तीन डिसमिल आवासीय जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। बिंदेश्वरी मंडल ने आरोप लगाया कि जब भी वे म्यूटेशन कराने की कोशिश करते हैं, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है और इस मामले में संबंधित अधिकारियों से कोई मदद नहीं मिल रही है।

उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों से वे न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं और सीओ के पास तीन बार आवेदन करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां तक कि आरोपियों ने एक बार सीओ के सामने ही उन्हें थप्पड़ मारा, लेकिन फिर भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया।

डिप्टी सीएम ने 15 दिन में समाधान का दिया निर्देश

बिंदेश्वरी मंडल की शिकायत सुनकर डिप्टी सीएम विजय सिन्हा काफी भड़क गए और उन्होंने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया। उन्होंने सीओ को मामले का समाधान 15 दिन के अंदर करने का निर्देश दिया और सवाल किया कि उनका सेवा काल कितने दिन का बचा है। विजय सिन्हा ने कहा कि अगर अधिकारी अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से नहीं निभाते, तो उन्हें वीआरएस (Voluntary Retirement Scheme) दिलवा दी जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि यदि गलत काम करने वालों को बचाने की कोशिश की जाती है, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

‘लटकाने-भटकाने वाला रवैया अब नहीं चलेगा’

विजय सिन्हा ने सख्त शब्दों में कहा कि लटकाने-भटकाने का रवैया अब नहीं चलेगा। उन्होंने कुछ दिन पहले सहरसा में भूमि सुधार जन संवाद कार्यक्रम के दौरान भी अंचल अधिकारियों और सीओ को इसी प्रकार के निर्देश दिए थे, जिसमें उन्होंने धोखाधड़ी और 420 जैसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की बात कही थी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 14 तारीख से पहले कार्रवाई पूरी होनी चाहिए ताकि आम जनता को न्याय मिल सके और गलत काम करने वालों में डर पैदा हो। डिप्टी सीएम ने कहा कि नई सरकार के साथ नई कार्यप्रणाली लागू की जा रही है। अब सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना होगा। यदि निर्देशों का पालन नहीं हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!