बीजेपी के सबसे युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष बने नितिन नबीन, केंद्र ने दी ‘Z’ कैटेगरी की सुरक्षा; कमांडो घेरे में रहेंगे नए ‘कप्तान’
दिल्ली, नितिन नबीन

भारतीय जनता पार्टी के सांगठनिक ढांचे में एक नए युग की शुरुआत हुई है। बिहार से पांच बार के विधायक रहे नितिन नबीन को निर्विरोध रूप से भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। 45 वर्षीय नबीन पार्टी के इतिहास में इस शीर्ष पद पर आसीन होने वाले अब तक के सबसे युवा नेता बन गए हैं। पदभार ग्रहण करते ही केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा को चाक-चौबंद करते हुए उन्हें ‘Z’ श्रेणी की VIP सुरक्षा प्रदान की है।
CRPF के कमांडो संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नबीन की सुरक्षा को लेकर विस्तृत समीक्षा के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है। अब देशभर में उनके दौरों के दौरान सशस्त्र सीआरपीएफ कमांडो का एक मजबूत घेरा उनके साथ रहेगा। गौरतलब है कि नबीन से पहले पूर्व अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को भी सीआरपीएफ द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी। वर्तमान में सीआरपीएफ देश के लगभग 200 अति-विशिष्ट व्यक्तियों (VIPs) की सुरक्षा कर रहा है, जिनमें गृहमंत्री अमित शाह और गांधी परिवार जैसे नाम शामिल हैं।
प्रधानमंत्री की मौजूदगी में मिली कमान
भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन अधिकारी के. लक्ष्मण ने चुनावी परिणामों की घोषणा की और नितिन नबीन को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस ऐतिहासिक अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद थे। नबीन का चयन पार्टी की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें युवाओं को आगे लाकर सांगठनिक आधार को और विस्तार देने की योजना है।
बिहार से दिल्ली तक का सफर
नितिन नबीन का राजनीतिक सफर काफी प्रभावशाली रहा है। बिहार विधानसभा में पांच बार जीत दर्ज करने वाले नबीन की छवि एक जमीन से जुड़े और ऊर्जावान नेता की रही है। उनके अध्यक्ष बनने से आगामी महत्वपूर्ण राज्यों के विधानसभा चुनावों में पार्टी को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। उनकी नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब भाजपा अपने ‘नेशन फर्स्ट’ के एजेंडे को और अधिक मजबूती से जनता के बीच ले जाने की तैयारी कर रही है।