टॉप न्यूज़बिहार

थावे भवानी मंदिर में चोरी के बाद हड़कंप, आरोपियों तक पहुंचने में जुटी पुलिस…

बिहार,थावे दुर्गा मंदिर

गोपालगंज जिले के प्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर परिसर में हुई सनसनीखेज चोरी की घटना के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। मां थावे भवानी के दरबार में हुई इस वारदात ने न सिर्फ श्रद्धालुओं की आस्था को झकझोर दिया है, बल्कि पूरे इलाके में बेचैनी और आक्रोश का माहौल भी पैदा कर दिया है। मंदिर परिसर में चोरी की खबर सामने आते ही सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं और यह जानने की कोशिश तेज हो गई है कि आखिर इतनी पवित्र और संवेदनशील जगह पर अपराधियों ने इतनी बड़ी वारदात को कैसे अंजाम दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की गति और तेज कर दी है। अब तक करीब 30 संदिग्धों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिसके बाद अनुसंधान को और व्यापक रूप दिया गया है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और घटना के समय की गतिविधियों का बारीकी से विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि चोरी की पूरी कड़ी को जोड़ा जा सके। वहीं, गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित स्वयं इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। एसपी अवधेश दीक्षित ने स्पष्ट किया कि दुर्गा मंदिर परिसर में हुई चोरी को पुलिस ने अत्यंत गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 30 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और जांच के दौरान कुछ महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को विश्वास है कि जल्द ही इस चोरी कांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस की टीमें तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय इनपुट और खुफिया जानकारी के आधार पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं। आवश्यकता पड़ने पर जांच के दायरे को और विस्तृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन और स्थानीय लोगों का भी पूरा सहयोग लिया जा रहा है, ताकि कोई भी दोषी कानून की पकड़ से बाहर न रह सके। फिलहाल पुलिस ने श्रद्धालुओं से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि मां थावे भवानी के दरबार में हुई इस चोरी की साजिश का जल्द ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!