
लालू प्रसाद के बड़े बेटे और जनता दल सुप्रीमो तेजप्रताप यादव की बुधवार सुबह तबीयत अचानक बिगड़ गई। पेट में तेज दर्द के बाद उन्हें तुरंत मेडिवर्सल अस्पताल, कंकड़बाग के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया।
बताया गया है कि मंगलवार रात भी तेजप्रताप अस्पताल आए थे, लेकिन उस समय किसी मरीज से मिलने के लिए गए थे। बुधवार को वे खुद अपना इलाज कराने पहुंचे। पेट दर्द के कारण डॉक्टरों ने उनका विस्तृत चेकअप किया। डॉक्टर मराची रंजन और अल्ट्रासाउंड विशेषज्ञ पीयूष ने उनकी जांच की। लगभग दो घंटे चली जांच के बाद रिपोर्ट सामान्य पाई गई। उन्हें कुछ दवाएं दी गईं और खाने-पीने व परहेज के निर्देश भी दिए गए।
हालांकि, अस्पताल से बाहर निकलते समय तेजप्रताप यादव ऊनी चादर और मोटा मफलर लिए नजर आए। इसके बाद उन्होंने कहा कि आने वाला वर्ष 2026 सभी के लिए खुशहाल रहेगा। उन्होंने अपने भाई, परिवार के सदस्यों और बिहारवासियों के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

