टॉप न्यूज़बिहार

राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार घूस लेते पकड़ा गया, करोड़ों की जमीन के कागजात सुधारने का मामला

बिहार,राहुल कुमार

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Investigation Bureau) का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में ब्यूरो ने मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को सहरसा जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक राजस्व कर्मचारी को ₹5,000 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी तब हुई जब आरोपी कर्मचारी जमीन के कागजातों में सुधार (परिमार्जन) करने के एवज में घूस ले रहा था।

पतरघट अंचल कार्यालय से हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो सहरसा जिले के पतरघट अंचल के मौजा-धबौली में राजस्व कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। निगरानी की टीम ने उन्हें पतरघट अंचल कार्यालय परिसर से ही घूस की रकम लेते हुए धर दबोचा।

यह कार्रवाई एक पीड़ित रणबहादुर सिंह (निवासी- धबौली, थाना- पतरघट) की शिकायत पर की गई, जिन्होंने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, पटना में शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी ने आरोप लगाया था कि राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार उनकी जमीन के रिकॉर्ड में सुधार करने के लिए उनसे रिश्वत की मांग कर रहे थे।

डीएसपी के नेतृत्व में बिछाया गया जाल
निगरानी ब्यूरो ने परिवादी की शिकायत को गंभीरता से लिया और इसका गोपनीय सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण सही पाया गया। इसके तत्काल बाद, ब्यूरो ने कांड संख्या 112/25 दर्ज करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष Team का गठन किया।

टीम ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया और मंगलवार को आरोपी राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी को न्यायिक प्रक्रिया के लिए भागलपुर स्थित विशेष निगरानी न्यायालय में पेश किया जाएगा।

वर्ष 2025 में विजिलेंस का 92वां ‘ट्रैप केस’
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के अनुसार, वर्ष 2025 भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी कार्रवाई के लिए एक रिकॉर्ड-ब्रेकिंग साल रहा है। यह गिरफ्तारी इस वर्ष दर्ज की गई 112वीं प्राथमिकी है, जबकि घूसखोरों को रंगेहाथ पकड़ने का यह 92वां सफल ट्रैप केस है। ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल अब तक कुल 98 अभियुक्तों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया जा चुका है और कुल ₹35,36,500 (पैंतीस लाख छत्तीस हजार पाँच सौ रुपये) की रिश्वत राशि बरामद की गई है।

निगरानी ब्यूरो ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए उनके हेल्पलाइन नंबर 0612-2215344 या मोबाइल नंबर 7765953261 पर संपर्क करें और भ्रष्टाचार मुक्त बिहार बनाने में सहयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!