
बिहार के कृषि मंत्री और दानापुर के विधायक रामकृपाल यादव इन दिनों एक वायरल वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं। जिसमें वह एक सम्मान समारोह के दौरान भोजपुरी स्टार पवन सिंह के हिट चुनावी गीत पर झूमते नज़र आते हैं। हाथ में गमछा लहराते हुए मंत्री का यह उत्साह कार्यकर्ताओं में जोश भर देता है, जबकि मंच के नीचे मौजूद समर्थक भी ‘जोड़ी मोदी और नीतीश जी के हिट होई’ गाने पर खूब थिरकते दिखते हैं।
रामकृपाल यादव का सफ़र बिहार की राजनीति में लंबा और प्रभावशाली रहा है। फिलहाल वे दानापुर से भाजपा विधायक हैं, लेकिन उनकी राजनीतिक शुरुआत करीब तीन दशक पहले हुई थी। 1992 में वे पहली बार बिहार विधान परिषद के सदस्य बने और यहीं से उनकी सक्रिय राजनीति की राह खुली। इसके बाद पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र ने उन्हें दो बार संसद भेजा, जहाँ वे भाजपा के महत्वपूर्ण चेहरों में शामिल होते गए। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रामकृपाल यादव ने लगातार दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली। पहले 2014 में पेयजल एवं स्वच्छता राज्यमंत्री के रूप में और फिर 2016 से ग्रामीण विकास विभाग में राज्य मंत्री के रूप में।
आरजेडी में लालू प्रसाद यादव के बेहद करीब माने जाने वाले रामकृपाल यादव लंबे समय तक पार्टी के महत्वपूर्ण चेहरे रहे। पटना लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद और फिर राज्यसभा सदस्य बनने के बाद माना जा रहा था कि उनका राजनीतिक भविष्य आरजेडी के साथ ही आगे बढ़ेगा। लेकिन 2014 में जब लालू प्रसाद यादव ने पाटलिपुत्र सीट से अपनी बेटी मीसा भारती को टिकट दिया, तो संबंधों में दरार आ गई। टिकट कटने से नाराज़ रामकृपाल यादव ने आरजेडी से नाता तोड़ लिया और बीजेपी का दामन थाम लिया। उसी वर्ष वे भाजपा के टिकट पर लोकसभा पहुंचे और राष्ट्रीय राजनीति में एक नई पहचान बना ली।