
साल 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत के लिए पटना रंगीन तैयारियों में लगा है। शहर के विभिन्न हिस्सों में न्यू ईयर पार्टी का आयोजन होगा, जहां बॉलीवुड और भोजपुरी के कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुति से लोगों का उत्साह दोगुना करेंगे।
नए साल की शाम पटना में मस्ती और मनोरंजन से गुलजार रहने वाली है। बॉलीवुड फिल्म फेम सिंगर शहजाद अली अपनी मधुर आवाज़ से माहौल को रोमांचक बनाएंगे, तो भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी अपनी जबरदस्त अदाकारी से दर्शकों का मन मोहेंगी। लोग पहले ही शहर में होने वाली न्यू ईयर पार्टियों की लोकेशन खोजने में जुट गए हैं।
जानें शहर में कहां-कहां हो रहा नए साल के स्वागत में आयोजन:
न्यू ईयर पार्टी 2026
डेट- 31 दिसंबर
स्थान- शंगारीला पैलेस, सगुना मोड़
टिकट- 899 रुपए (कपल), 499 रुपए (स्टैग), 1749 रुपए (4 लोग का ग्रुप)
खास- भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी, सिंगर खुशी कक्कड़, बेली डांस, म्यूजिकल DJ नाईट
न्यू ईयर इव
डेट- 31 दिसंबर
स्थान- राज पैलेस
टिकट- 1499 रुपए (कपल), 499 रुपए (स्टैग), 799 रुपए (गोल्ड पास)
खास- भोजपुरी आर्टिस्ट सपना चौहान, डांस परफॉरमेंस, सेल्फी जोन, लाइव सिंगिंग, डीजे
न्यू ईयर कार्निवल इव
डेट- 31 दिसंबर
स्थान- रॉयल ब्लिस, खाजपुरा
टिकट- 2199 रुपए (कपल), 1099 रुपए (स्टैग), 4199 रुपए (4 लोग का ग्रुप)
खास- लाइव म्यूज़िक, बच्चों के लिए गेम जोन, अनलिमिटेड ड्रिंक्स और खाना, रॉक और सूफी थीम, डांस फ्लोर डीजे
न्यू ईयर कार्निवल 2026
स्थान- द पनाश बैंक्वेट
डेट- 1 जनवरी
टिकट- 599 रुपए (स्टैग), 1100 रुपए (कपल), 1100 रुपए (VIP सिंगल पास)
खास- धुरंधर फिल्म के गायक शहजाद अली, म्यूज़िक कॉन्सर्ट, सूफी/ गजल नाइट, डीजे थीम पार्टी
द ग्रैंड काउंटडाउन 2026
डेट- 31 दिसंबर
स्थान- होटल पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल
टिकट- 5499 रुपए (कपल), 2999 रुपए (स्टैग), 1499 रुपए (किड्स)
खास- अनलिमिटेड खाना, लाइव सिंगिंग बैंड, प्रोफेशनल डांस परफॉर्मेंस, फन गेम्स, मॉकटेल बार