
पटना, झारखंड और अन्य राज्यों के उच्च न्यायालयों में रिक्त होने वाले मुख्य न्यायाधीश के पदों के लिए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने पांच न्यायधीशों के नामों की सिफारिश की है। इस सिफारिश के बाद, इन राज्यों के हाईकोर्ट को जल्द ही नए चीफ जस्टिस मिलेंगे। इस सिफारिश पर केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
पटना हाईकोर्ट के लिए, उड़ीसा हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायधीश जस्टिस संगम कुमार साहू का नाम प्रस्तावित किया गया है। यदि यह सिफारिश मंजूर हो जाती है, तो वह पटना हाईकोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। वर्तमान में, एक्टिंग चीफ जस्टिस सुधीर सिंह कार्यभार संभाल रहे हैं। संगम कुमार साहू की नियुक्ति के साथ ही पटना हाईकोर्ट को स्थायी मुख्य न्यायाधीश मिल जाएगा।
इसके अलावा, उत्तराखंड हाईकोर्ट के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया गया है। यह नियुक्ति 9 जनवरी 2026 को मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रभावी होगी। वहीं, मेघालय हाईकोर्ट के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट की न्यायधीश जस्टिस रेवती पी. मोहिते डेरे का नाम प्रस्तावित किया गया है।
झारखंड हाईकोर्ट के लिए, बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस एम.एस. सोनक का नाम सिफारिश किया गया है। झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश पद 8 जनवरी 2026 को रिक्त होगा। वहीं, केरल हाईकोर्ट के न्यायधीश जस्टिस ए. मुहम्मद मुस्ताक को सिक्किम हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की गई है।
इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश जस्टिस सौमेन सेन को केरल हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है। इन सिफारिशों के बाद, संबंधित उच्च न्यायालयों में पदस्थापन एवं स्थानांतरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है, लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार की मंजूरी आवश्यक होगी।
