मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी नेता सुरेश कुमार ने कहा कि पूरी दुनियां को आर्थिक आजादी मिल सकता है गरीबी और बेरोज़गारी खत्म हो सकती है पर नेताओं की गलतियों का खामियाजा पूरी दुनियां को भुगतना पड़ रहा है दुनियां के सभी देशों की व्यवस्था में बड़ी ताकत होती है अगर सत्ता में बैठे हुए लोग ईमानदार और समझदार हो तो किसी से कर्ज लिए बगैर देश को समृद्ध और गरीबी और बेरोज़गारी से मुक्ति दिलाया जा सकता है आम आदमी के खर्च और सरकार के खर्च में कोई तुलना नहीं किया जा सकता है सरकार का पैसा खर्च करने से ही सरकार का खजाना और बढ़ता है नेता अज्ञानता वश या जानबूझकर किसी भी देश के नागरिक के जिन के अधिकार से वंचित कर रहा है जबकि भारत जैसे देश का संविधान में यह व्यवस्था बनाया गया ही है कि देश के हर नागरिक को देश के संपति पर अधिकार है पर इसका फायदा किसी आम नागरिक को नहीं मिलता सिर्फ़ कागजी ढकोसला बनकर रह गया है देश की सरकार जबतक जनता के प्रति जवाबदेह नहीं होगा तबतक संविधान में दिए गए अधिकर का फायदा आम आदमी को नहीं मिल सकता राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी देश के लोगों का आह्वान करती है हमारी पार्टी से जुड़े और लोगों को जोड़े तीन चरण पूरा करने के बाद आपकी हर समस्या का समाधान मिल जाएगा कोई गरीब और बेरोजगार नहीं रहेगा कोई भूमिहीन और मकान विहीन नहीं रहेगा हर एक आदमी का घर अपना होगा इंदिरा आवास वाला घर नहीं सुंदर घर जो अपने से बनेगा बीस बीस लाख लोन उन सबको मिलेगा जिनके पास घर नहीं है मात्र 1%ब्याज पर वो भी बीस साल में चुकता करना होगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन तीन हजार और हर महिला को भी तीन हजार घर के खर्च के लिए मिलेगा 
