मुजफ्फरपुर की घटना पर तेजस्वी यादव का सरकार पर वार, X पोस्ट से मचा सियासी तूफान
बिहार,तेजस्वी यादव

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक ही परिवार द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाए जाने की घटना को लेकर सियासत गरमा गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले को लेकर एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला है। मंगलवार (16 दिसंबर, 2025) को एक्स हैंडल पर किए गए पोस्ट में तेजस्वी यादव ने रविवार (14 दिसंबर, 2025) तड़के हुई इस घटना का जिक्र करते हुए राज्य सरकार की नीतियों, सामाजिक-आर्थिक हालात और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
तेजस्वी यादव ने एक्स पर इस घटना से जुड़ी अखबार में छपी खबर को साझा करते हुए लिखा है- “मुजफ्फरपुर में अत्यंत गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, रिश्वतखोरी, सूदखोरी, भ्रष्टाचार और प्रशासनिक अराजकता से तंग आकर एक संपूर्ण परिवार ने आत्महत्या कर ली। क्या ऐसी दर्दनाक घटनाओं का कारण 20 वर्षों की एनडीए सरकार की गरीब एवं जनविरोधी नीतियां नहीं है? राजद का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिजनों से मिलेगा।”