खेलटॉप न्यूज़बिहार

मोइनुल हक स्टेडियम में सियासी क्रिकेट! खेल मंत्री ने विजय सिन्हा को किया आउट

बिहार,क्रिकेट

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति महिला क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 के दौरान खेल और सियासत का दिलचस्प संगम देखने को मिला। मैच में बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड कर सबको चौंका दिया। डिप्टी सीएम खुद मैदान पर बल्लेबाज़ी करते नज़र आए, और यह पल दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बन गया।

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले के दौरान एक खास नज़ारा देखने को मिला, जब मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने खुद मैदान में उतरकर बल्ला थामा। सामने से गेंदबाज़ी कर रहीं थीं बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह। जैसे ही उन्होंने पहली गेंद फेंकी, वह सीधा विकेट से जा टकराई और विजय सिन्हा क्लीन बोल्ड हो गए। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति महिला क्रिकेट चैंपियनशिप 2025 का यह फाइनल डिजिटल इंडिया थंडर और जल जीवन स्ट्राइकर के बीच खेला गया, जिसमें डिजिटल इंडिया थंडर ने जीत दर्ज की। मैच के बाद खेल मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने विजेता और उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

हालांकि, इस मौके पर खेल मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार की मौजूदा खेल नीतियों का सीधा लाभ राज्य के खिलाड़ियों को मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जिस तरह से सरकार सुविधाएं, संसाधन और अवसर उपलब्ध करा रही है, आने वाले समय में बिहार के बच्चे अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। श्रेयसी सिंह ने खिलाड़ियों को खेल भावना का संदेश देते हुए कहा कि हमेशा फेयर प्ले को प्राथमिकता देनी चाहिए। खेल के दौरान स्पोर्ट्समैनशिप बनाए रखना बेहद ज़रूरी है कि हार-जीत में स्वभाव नहीं बिगड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि असली खिलाड़ी वही होता है जो हर मुकाबले से सीख लेकर अगले कंपटीशन की बेहतर तैयारी पर फोकस करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!