
सीतामढ़ी के बेलसंड विधायक अमित कुमार उर्फ रानू को 26 नवंबर को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुजफ्फरपुर पुलिस ने राहुल कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को सदर थाना क्षेत्र के श्रमजीवी नगर से पकड़ा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लोजपा(रा.) विधायक अमित कुमार उर्फ रानू को 26 नवंबर की रात दो बार फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। विधायक के निजी सचिव सौरव कुमार ने 27 नवंबर को अहियापुर थाने में मामला दर्ज कराया। वहीं, पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस कर आरोपी राहुल कुमार को मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र स्थित श्रमजीवी नगर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दरअसल, विधायक अमित कुमार रानू का आवास मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुरी में होने के कारण मामला अहियापुर थाने में दर्ज किया गया था। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि विधायक के निजी सचिव ने 27 नवंबर को फोन पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के बाद मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी राहुल कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी की जाएगी।