
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी और सहरसा के महिषी विधायक गौतम कृष्ण अब अपनी अलग ही उड़ान भर रहे हैं। कभी ऑटो में शहर के गलियों-चौराहों का सफर करने वाले विधायक अब हवाई जहाज से दिल्ली-पटना की यात्रा कर रहे हैं। हालांकि वो इसे अपनी पहचान के अंदाज में थोड़ा अलग बताते हैं और हवाई चप्पल पहनकर इसे “हवाई जहाज” करार देते हैं। आज दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंचते ही विधायक पत्रकारों के घेरे में आ गए, जहां उन्होंने सवालों का सामना किया।
पत्रकारों ने महिषी विधायक गौतम कृष्ण से सवाल किया कि आप हमेशा ऑटो में सफर करते हैं और ‘हवाई चप्पल वाले विधायक’ कहे जाते हैं, अब अचानक हवाई जहाज से यात्रा क्यों? क्या ऑटो में सफर करना केवल दिखावा था? दरअसल, इस पर विधायक थोड़े भड़के नजर आए। और पत्रकारों को ही फटकारते हुए बोले कि- “आप ही बताइए, हम दिल्ली कैसे जाएं? क्या मैं पैदल जाऊं या ऑटो से?” पत्रकारों ने कहा, “तो आप ट्रेन से भी जा सकते थे।” हालांकि, इस पर विधायक ने जवाब देते हुए कहा कि काम जरूरी था और कम समय में काम निपटाने के लिए हवाई जहाज से यात्रा करना अनिवार्य था। उन्होंने पत्रकारों को सलाह भी दे डाली कि “आप लोग भी हवाई यात्रा कीजिए, अपना समय बचाइए।”
बता दें कि तेजस्वी यादव के करीबी विधायक गौतम कृष्ण पहले सरकारी अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने सरकारी नौकरी छोड़कर विधायिकी का चुनाव लड़ा और तीसरी बार सहरसा के महिषी से जीत हासिल की। हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में राजद को करारी हार झेलनी पड़ी और पार्टी केवल 25 सीटों तक सिमट कर रह गई, इसके बावजूद महिषी से उनकी जीत उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। राजनीतिक सफलता के साथ-साथ अक्सर वे अपने अनोखे अंदाज के लिए भी चर्चा में रहते हैं। इसके अलावा कभी ऑटो में, तो कभी हवाई चप्पल पहनकर शहर में घूमते हुए दिखने वाले उनका ये अंदाज मीडिया और जनता के बीच हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है।
