
बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने U-19 एशिया कप में UAE के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया। 95 गेंदों पर 171 रन बनाने वाले वैभव ने 14 छक्के और 9 चौके जड़कर यूथ वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, और 2008 में ऑस्ट्रेलिया के माइकल हिल द्वारा बनाए गए 12 सिक्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

वैभव सूर्यवंशी ने महज 56 गेंदों में शतक पूरा कर भारत को यूथ वनडे में विशाल स्कोर बनाने में मदद की। भारत ने उनकी बैटिंग के दम पर 433 रन बनाए, जो पिछले साल ढाका में स्कॉटलैंड के खिलाफ बने 425 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ गया। इसके अलावा एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने भी अहम योगदान दिया, दोनों ने 69-69 रन बनाए। यह वैभव के शानदार फॉर्म का ही परिणाम है कि उन्होंने 10 दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शतक जड़ा था। उस समय वे 14 साल के थे और टूर्नामेंट में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 2 दिसंबर को ईडन गार्डन्स में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। टी-20 क्रिकेट में भी वैभव ने रिकॉर्ड की झड़ी लगाई। 14 साल की उम्र में उन्होंने तीन टी-20 सेंचुरी लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया। IPL में भी वे सबसे कम उम्र में अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बने – मात्र 14 साल और 32 दिन की उम्र में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक पूरा किया। इस रिकॉर्ड के पीछे दूसरे स्थान पर कप्तान रियान पराग हैं, जिन्होंने 17 साल 175 दिन की उम्र में 2019 में फिफ्टी लगाई थी। इसके बाद विजय जोल 18 साल 118 दिन की उम्र में महाराष्ट्र के लिए मुंबई के खिलाफ शतक बनाने में सफल हुए थे। बता दें कि अब टी-20 क्रिकेट में सबसे युवा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं।

वैभव सूर्यवंशी समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले हैं और 27 मार्च 2011 को जन्मे। मात्र 7 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता संजीव के मार्गदर्शन में क्रिकेट खेलना शुरू किया। बेटे के खेल के प्रति जुनून को देखकर संजीव ने वैभव की ट्रेनिंग के लिए अपनी जमीन तक बेच दी। उन्होंने क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग समस्तीपुर स्थित जेनिथ क्रिकेट एकेडमी से ली। बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने घर पर ही दो साल तक अभ्यास किया, और 9 साल की उम्र में अपने पिता के साथ समस्तीपुर क्रिकेट एकेडमी में पहुंच गए। वहां उन्होंने तीन साल तक प्रशिक्षण लिया। इसके बाद पिता उन्हें पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी ले गए, जहाँ 10 साल की उम्र में ही उन्होंने बड़े मैच खेलना शुरू कर दिया और लगातार रन बनाना शुरू किया। साथ ही उसने अपनी प्रेरणा का ज़िक्र करते हुए कहा कि उनके आइडल वेस्ट इंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा हैं। उनका सपना है कि वे सीनियर क्रिकेट टीम में जगह बनाएं और देश के लिए खेलें। गौरतलब है कि वैभव की उम्र को लेकर कई बार चर्चाएँ होती रही हैं। कुछ रिपोर्टों में उनके बयानों और दस्तावेजों में अंतर की बात कही गई। लेकिन उनके पिता ने उसकी सही उम्र तय करने के लिए मेडिकल टेस्ट करवाया, जिसके आधार पर उनकी उम्र को सही माना गया।