
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर अहम मोड़ आ सकता है। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से जुड़े इस बहुचर्चित केस में आरोप तय किए जाने को लेकर अदालत अपना फैसला सुना सकती है। पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था और आज 10 दिसंबर को अगली सुनवाई की तारीख तय की थी। ऐसे में आज का दिन लालू परिवार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।
लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर आरोप तय किए जाने को लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट को फैसला सुनाना है। हालांकि, मामले से जुड़े कुछ आरोपियों की मौत की जानकारी सामने आने के बाद प्रक्रिया में देरी हुई है। इसे लेकर स्पेशल जज विशाल गोगने ने सीबीआई को निर्देश दिया था कि मृत आरोपियों से संबंधित पूरी जानकारी की एक स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाए। इसी कारण कोर्ट अब तक तीन बार अपना फैसला टाल चुका है। इससे पहले 10 नवंबर और 4 दिसंबर को भी अलग-अलग वजहों से सुनवाई टल गई थी। गौरतलब है कि कोर्ट ने 25 अगस्त को आरोप तय करने के सवाल पर फैसला सुरक्षित रखा था, जबकि 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।
लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई की जांच के मुताबिक यह पूरा प्रकरण उस वक्त का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई ने 7 अक्टूबर 2022 को लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित कुल 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद 7 जून 2024 को एजेंसी ने अंतिम चार्जशीट पेश की, जिसमें कुल 78 लोगों को आरोपी बनाया गया। इन आरोपियों में 38 ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें रेलवे में नौकरी मिली थी। जांच एजेंसी का आरोप है कि रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र, खासकर जबलपुर (मध्य प्रदेश) में ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले उम्मीदवारों या उनके परिजनों से लालू परिवार या उनके करीबी लोगों के नाम जमीन रजिस्ट्री कराई गई थी।