टॉप न्यूज़देश

क्या आम आदमी भी संसद में अपनी बात रख सकता है? जानिए क्या है नियम…

दिल्ली,संसद

क्या आम आदमी भी संसद में अपनी बात रख सकता है? जानिए क्या है नियम…

भारत की संसद केवल सांसदों का अखाड़ा नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र की जटिल परतों का प्रतीक भी है। हालांकि आम नागरिक सीधे हॉल में जाकर सवाल नहीं पूछ सकते, फिर भी उनकी आवाज़ कानून और प्रक्रियाओं के जरिए संसद तक पहुँचती है। सवाल सिर्फ यह है कि यह आवाज़ कैसे आगे बढ़ती है, कौन इसे उठाता है और किन औपचारिक रास्तों से गुजरती है।

संसद के नियम स्पष्ट हैं कि सिर्फ सांसद ही चर्चा, सवाल या प्रस्ताव उठा सकते हैं। लेकिन यही सांसद जनता के प्रतिनिधि कहलाते हैं, ताकि आम लोगों के मुद्दे संसद तक पहुँच सकें। आम नागरिक अपने क्षेत्र के सांसद को पत्र, ईमेल, ज्ञापन या जनता दरबार के माध्यम से अपनी समस्याएँ और सुझाव भेज सकते हैं। यदि सांसद उसे गंभीर मानते हैं, तो वे उसे विभिन्न तरीकों से संसद में उठा सकते हैं। प्रश्नकाल में सवाल पूछकर, शून्यकाल में मुद्दा उठाकर, स्पेशल मेंशन देकर चर्चा की मांग करके या किसी बिल/बहस के दौरान इसे रखकर। वहीं, आज का शासन तंत्र ऐसा है कि मंत्रालयों तक पहुँचने वाली लाखों शिकायतें और सुझाव संसद में पूछे जाने वाले सवालों का आधार बनते हैं। PG पोर्टल, पीएमओ पोर्टल या किसी मंत्रालय को भेजा गया तथ्यपरक मुद्दा सांसद द्वारा उठाए जाने पर संसद में शामिल किया जा सकता है, और कई बार मंत्री सीधे उस पर वक्तव्य भी देते हैं। जब संसद नया कानून बनाती है और उसे किसी स्थायी समिति के पास समीक्षा के लिए भेजती है, तो आम जनता से राय भी मांगी जाती है।

हालांकि, आज के समय में कई मुद्दे सीधे जनता की सक्रियता से राजनीतिक बहस में बदल जाते हैं। चाहे वह RTI में खुलासे हों, कोर्ट में दायर जनहित याचिकाएँ हों या बड़े जन अभियान हो। जब कोई मामला सुर्खियों में आता है, तो सांसद उसे शून्यकाल या बहस में उठाने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इसका मतलब यह है कि भले ही आम नागरिक संसद में सीधे बोल न सके, लेकिन उनकी आवाज़ इतनी प्रभावशाली हो सकती है कि संसद उसे सुनने को बाध्य हो। स्पष्ट शब्दों में कहें तो, संसद में बोलने, नोटिस देने और चर्चा की मांग करने का अधिकार केवल सांसदों का है। नागरिक न तो गैलरी से बात कर सकता है, न बहस का हिस्सा बन सकता है। फिर भी, अपने मुद्दे को सांसदों के जरिए उठाकर वह संसद तक अपनी आवाज़ पहुँचा सकता है। यानी सीधा रास्ता भले बंद हो, लेकिन लोकतंत्र ने आवाज़ के लिए कई खिड़कियाँ खुली रखी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!