
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्कता बढ़ा दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिले खुफिया इनपुट के बाद शुक्रवार देर रात भोपाल और दिल्ली, दोनों जगह उनकी सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है, जिसके तहत उनकी आवाजाही और सार्वजनिक कार्यक्रमों में सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा कर अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
दरअसल, भोपाल में 74 बंगला क्षेत्र स्थित बी-8 आवास के आसपास पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग कर सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया है, जबकि दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भी सुरक्षा इंतजाम बढ़ाए गए हैं। खुफिया इनपुट में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की सक्रिय दिलचस्पी सामने आई है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार आईएसआई द्वारा मंत्री से जुड़ी जानकारियां जुटाने की कोशिश की सूचना मिली है। इसके बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा प्रबंधों को आवश्यकतानुसार सख्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
हालांकि शिवराज सिंह चौहान पहले से ही Z+ श्रेणी की सुरक्षा में हैं, लेकिन हालिया खुफिया इनपुट को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश के डीजीपी, दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) और मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र भेजकर सुरक्षा इंतजामों को और पुख्ता करने, समन्वय बढ़ाने और किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए हर स्तर पर एहतियाती कदम उठाने को कहा है।

