
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा जमीन से जुड़े मामलों को लेकर सख्त रुख में नजर आए। सोमवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे मंत्री ने आम लोगों की शिकायतें सीधे तौर पर सुनीं। और लापरवाही व अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भूमि मामलों में गड़बड़ी और जनता को परेशान करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जनता दरबार में उस वक्त हलचल मच गई, जब एक फरियादी ने खतियान में जाति दर्ज करने को लेकर शिकायत रखी। उसने बताया कि पहले उसके खतियान में “भूमिहार ब्राह्मण” दर्ज था, लेकिन अब केवल “भूमिहार” लिखा जा रहा है। इस पर मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दो टूक कहा कि यह किसी जाति विशेष की बैठक नहीं, बल्कि बिहारियों के हित की बैठक है और सरकार सभी के कल्याण के लिए काम कर रही है। वहीं, फरियादी ने जब विभाग द्वारा पर्ची बांटे जाने की बात कही, तो मंत्री ने स्पष्ट किया कि खतियान में वही प्रविष्टि मान्य होगी जो पहले से चली आ रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि “भूमिहार ब्राह्मण” ही लिखा जाएगा, उसमें किसी तरह का बदलाव नहीं होगा और इस प्रक्रिया में कोई भी मनमानी या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हालांकि, मंत्री ने लोगों से अपील की है कि किसी भी समस्या को लेकर वे पहले स्थानीय स्तर पर अंचल कार्यालय और थाने में शिकायत दर्ज कराएं, इसके बाद जरूरत पड़ने पर मामला अनुमंडल पदाधिकारी और जिलाधिकारी तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि यदि इसके बावजूद समाधान नहीं होता है, तो मंत्री स्तर पर सुनवाई की जाएगी और जिन लोगों की कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है, उनकी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।