
जेडीयू नेता के बेटे पर बदमाशों ने तानी पिस्टल, घर से दवा लेने निकले थे पीड़ित…
पटना में बाइक सवार नशे में धुत्त बदमाशों ने पूर्व विधायक और जेडीयू नेता छोटेलाल राय के बेटे आशुतोष (35) को घर के पास घेर लिया और गाली-गलौज व धमकी देने के बाद उनसे कहासुनी कर डाली।
घटना उस समय और भयावह हो गई जब बदमाशों ने जेडीयू नेता छोटेलाल राय के बेटे आशुतोष पर पिस्टल तान दी। पिस्टल देखकर आशुतोष और उनके ड्राइवर सन्न रह गए, लेकिन बाइक सवार बदमाश धमकाते हुए वहां से फरार हो गए। आशुतोष ने पाटलिपुत्र थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में बताया गया कि वे शनिवार रात करीब 9:30 बजे घर से दवा लेने निकले थे, तभी बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। उन्होंने कहा, “जैसे-तैसे भागकर अपनी जान बचाई।” घटना नेहरू नगर रोड नंबर-5 के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र की है।
पाटलिपुत्र पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना की जानकारी मिलने के बाद आरोपी विक्की सिंह उर्फ बिक्की कुमार (40) को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पितंबरपुर थाना इस्लामपुर का निवासी है और वर्तमान में नेहरू नगर, चंचल अपार्टमेंट रोड नंबर-3 में रहता है। उसके खिलाफ पाटलिपुत्र और बुद्धा कॉलोनी में लूट, आर्म्स एक्ट और मारपीट के कुल 7 मामले दर्ज हैं। विक्की के पिता सिविल कोर्ट में वकील हैं। वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो नए मामले दर्ज किए हैं। एक आशुतोष की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जबकि दूसरा पुलिस ने अपने बयान के आधार पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

