
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में होगा। इस बार ऑक्शन में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का नाम भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। उनके लिए बेस प्राइस 30 लाख रुपए तय किया गया है।

सार्थक रंजन, जो दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलते हैं, एक दमदार ओपनिंग बैट्समैन के रूप में जाने जाते हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में उन्होंने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। 2025 में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए सार्थक ने 58 गेंदों पर शतक जड़ा, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। कुल 8 मैचों में उन्होंने 49.86 की औसत से 349 रन बनाए, जिसमें 14 छक्के और 37 चौके शामिल थे। ऑक्शन में नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स ने उन्हें 12 लाख रुपए से अधिक कीमत में खरीदा था। अपनी शानदार पारी और लगातार प्रदर्शन के कारण ही IPL में उनके खेलने की चर्चा तेज हो गई थी, और अब यह सपना 2026 के IPL ऑक्शन के जरिए सच होने को है। क्रिकेट में अपने सफर की शुरुआत उन्होंने 2016 में दिल्ली की ओर से की थी। उन्होंने अब तक 2 फर्स्ट क्लास मैच, 4 लिस्ट ए मुकाबले और 5 टी20 गेम्स खेले हैं। टी20 में उनका डेब्यू 2 जनवरी 2016 को 2015-16 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था, जबकि फर्स्ट क्लास में उन्होंने 20 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के लिए पदार्पण किया। दरअसल, सार्थक ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 28 रन बनाए हैं, लिस्ट A में उनके नाम 106 रन दर्ज हैं और टी20 में उन्होंने 66 रन की पारी खेली है।

साल 2018 में सार्थक रंजन को दिल्ली की टीम में सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए शामिल किया गया था, लेकिन इस फैसले ने तब काफी विवाद खड़ा कर दिया था। उन्हें बिना किसी मैच खेले ही टीम में जगह दी गई, जबकि उस समय अंडर-23 के टॉप स्कोरर हितेन दलाल को रिजर्व में बैठाया गया था। उस समय सार्थक की उम्र मात्र 21 साल थी। उनकी टीम में शामिल होने की वजह थी कि चयनकर्ताओं ने उन्हें उन खिलाड़ियों पर तरजीह दी, जिन्होंने अंडर-23 टीम के लिए रन बनाए थे। इस विवाद ने उनके शुरुआती करियर पर सवाल तो उठाए, लेकिन सार्थक ने बाद में अपनी पारी और प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब दिया और अब IPL ऑक्शन 2026 में उनका नाम चर्चा में है।
