मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि इस बार के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का मेनिफेस्टो सबसे बेहतर था बाबजूद चुनाव परिणाम ख़राब रहा उसका मूल कारण एजेंडा को जनता के बीच समझाने में विफलता ही हार का कारण बना वरना चुनाव परिणाम ठीक विपरीत होता | आम जनता नेताओं से धोखा खाकर अच्छे बुरे की पहचान करना नहीं जानती क्योंकि इसके पहले 2014में मोदी जी ने सबके खाते में पंद्रह पंद्रह लाख रुपया देने की बात किया था और चुनाव जीतने के बाद जुमला बोलकर पल्ला झाड लिया था इतना ही नहीं प्रत्येक साल दो दो करोड़ सरकारी नौकरी देने की बात किया था वो भी नहीं हो पाया इसलिए जनता को नेताओं की बातों पर से भरोसा बिलकुल उठ चूका है चुनाव अब सिर्फ झूठ और लोक लुभावन बातों पर होता है और जनता को बरगला कर चुनाव जीता जाता है अगर मुद्दे पर चुनाव जीतना है तो आम जनता को मुद्दे पर विश्वास में लेना पड़ेगा और इसके लिए पहले से प्रयास जारी रखना पड़ेगा महागठबंधन का एजेंडा सही मायनो में राष्ट्रीय आम जनशक्ति पार्टी का ही कॉपी था सरकार बनाओ सरकारी नौकरी पाओ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि इस एजेंडा के बारे में हमारे पार्टी के अलावा कोई नहीं जबाब दें सकता हमारे पास जनता के हर सवाल का जबाब है अगर तेजस्वी यादव को महागठबंधन को majbut👖बनाना है और देश में सरकार को मजबूर कर मजबूत बनना है तो हमारे पार्टी से मदद ले सकते है हम मदद देने को तैयार है क्योंकि यह काम होनेवाला है और हो सकता है और इससे बड़ा एजेंडा देश में कोई और हो नहीं सकता मेरा इस्तेमाल जितना करना चाहे देश और जनहित में अपना समय देना चाहता हूँ घर घर सरकारी नौकरी के मुद्दे को लेकर अभी से जनसंवाद शुरू कर देना चाहिए 