
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज रांची स्थित एमपीएमएलए कोर्ट में पेश होना पड़ा। यह पेशी ईडी (एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट) द्वारा उनके खिलाफ जारी समन की अवहेलना के मामले में हुई। मुख्यमंत्री सोरेन के साथ उनके महाधिवक्ता राजीव रंजन भी कोर्ट में उपस्थित थे। कोर्ट में पेशी के दौरान हेमंत सोरेन ने जमानत भी ली और 7000 रुपये के दो बेल बॉन्ड भरे।
ईडी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सोरेन को जमीन घोटाले के सिलसिले में 10 समन भेजे गए थे, लेकिन उन्होंने केवल दो समन पर ही ईडी के समक्ष पेशी दी, जबकि बाकी समनों की अवहेलना की। ईडी का कहना है कि यह समन की अवहेलना की श्रेणी में आता है। इसके बाद हाई कोर्ट के आदेश पर मुख्यमंत्री को कोर्ट में उपस्थित होना पड़ा।
कोर्ट में पेश होने से पहले कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ यह मामला जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है, जिसमें ईडी ने आरोप लगाया है कि सोरेन ने समन का पालन नहीं किया। इसके अलावा, उन्हें कई बार समन भेजे गए, लेकिन उन्होंने सिर्फ दो बार ही ईडी के समक्ष पेशी दी। इस मामले की अगली सुनवाई 12 नवंबर 2025 को होगी।
राज्य की राजनीति में यह मामला गहमागहमी का कारण बन गया है, क्योंकि मुख्यमंत्री की पेशी ने एक बार फिर सरकार और विपक्ष के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि इस मामले का असर आगामी चुनावों पर पड़ सकता है।